बेतिया. पति को गैर महिला से फोन पर बात करते देख मना करने पर पत्नी की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव का है. मामले में जमुनिया निवासी प्रभा देवी ने अपने पति प्रमोद राम, भैसुर शंभू कुमार व हीरालाल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रभा देवी ने पुलिस से बताया है कि एक दिन वह अपने पति को फोन से किसी गैर महिला से बात करते देखी. ऐसा करने से मना करने पर उसके पति मारपीट करने लगे. उसके भैसुर भी अपने भाई के पक्ष में आकर उसके साथ मारपीट करने लगे. बिस्तर पर तकिया के नीचे रखे दस हजार रुपये निकाल लिए. सभी आरोपितों ने उसके साथ मारपीट किया. उसके चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग आए और बीच बचाव किए. बाद में इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है