10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौरभ हत्याकांड का मुख्य आरोपित सुधीर पांडेय बेतिया बस स्टैंड से गिरफ्तार

नगर के हरदिया निवासी बहुचर्चित सौरभ तिवारी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त पांडेय टोला निवासी सुधीर पांडेय को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है.

नरकटियागंज. नगर के हरदिया निवासी बहुचर्चित सौरभ तिवारी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त पांडेय टोला निवासी सुधीर पांडेय को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. पुलिस ने सुधीर की गिरफ्तारी बेतिया बस स्टैंड से की है. वह बस पकड़कर बाहर जाने की फिराक में था. पूछताछ में सुधीर ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि 18 सितंंबर को हुई सौरभ तिवारी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त सुधीर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पूछताछ में हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. हत्या की वजह पारिवारिक आपत्तिजनक टिप्पणी है. सुधीर ने पुलिस को बताया है कि 18 सितंबर की रात सौरभ, छोटु और उसने पहले शराब पी. शराब पीने के दौरान पहले राजनैतिक बात पर विवाद बढ़ा और फिर सौरभ ने पारिवारिक टिप्पणी कर उसे गुस्सा दिला दिया. इसके बाद उसने छोटु से कहा कि पैर पकड़ो और फिर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसका काम तमाम कर दिया. छोटु और सुधीर का बयान अलग अलग उलझी गुत्थी सौरभ तिवारी हत्याकांड में संलिप्त और कांड के अभियुक्त छोटु दुबे ने पुलिस रिमांड पर बीते 29 सितंबर को इस बात का खुलासा किया था कि सौरभ की हत्या सुधीर पांडेय ने की थी. उसने हत्या के दौरान उसका हाथ पकड़ा था. हालांकि मामले में अब नया मोड़ ये आ गया है कि पुलिस को सुधीर ने बताया है कि छोटु दुबे ने सौरभ का पैर पकड़ा था और उसने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. हालांकि पुलिस के समक्ष घटना में संलिप्त और पूर्व में पकड़े गए छोटु दुबे और अब सुधीर पांडेय के खुलासे के बाद गुत्थी और उलझती दिख रही है. बीते 27 सितंबर को पुलिस रिमांड पर आये हत्याकांड के अभियुक्त छोटु दुबे ने पुलिस को बताया कि उसने सौरभ का हाथ पकड़ा था. सुधीर पर दर्ज हैं हत्या समेत आधा दर्जन मामले नगर के पांडेय टोला में रहने वाला सुधीर पांडे बीते वर्ष मझौलिया थाना के धोकराहा निवासी सन्नी सिंह हत्या कांड के बाद सुखिर्यो में आया. 16 जनवरी 2024 को अपने ही घर पर पहले सन्नी सिंह को शराब पिलायी और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. सुधीर पांडेय पर 23 जनवरी 2016 में लौरिया थाना में हत्या का मामला कांड संख्या 11/16 दर्ज है. उसने नगर के प्रकाश नगर निवासी दीपू गुप्ता की हत्या कर सड़क किनारे शव फेंक दिया था. इसी तरह शिकारपुर थाना में 17 फरवरी 2013 में आर्म्स एक्ट में कांड संख्या 51/13 और कांड संख्या 56/24 में अपहरण, हत्या आदि का मामला दर्ज है. कोट.. सौरभ तिवारी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी सुधीर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हत्याकांड का खुलासा शिकारपुर पुलिस ने कर लिया है. जयप्रकाश सिंह, एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel