13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज में मृत, अनुपस्थित और शिफ्टेड मतदाताओं की सूची सार्वजनिक

नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र के 326 बूथों और 27 पंचायतों के साथ साथ प्रखंड मुख्यालय में मृत, अनुपस्थित और शिफ्टेड मतदाताओं कर सूची सार्वजनिक कर दी गयी है.

नरकटियागंज. नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र के 326 बूथों और 27 पंचायतों के साथ साथ प्रखंड मुख्यालय में मृत, अनुपस्थित और शिफ्टेड मतदाताओं कर सूची सार्वजनिक कर दी गयी है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में शुद्धिकरण एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एसाईआर अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के मृत, अनुपस्थित एवं शिफ्टेड मतदाताओं की सूची सार्वजनिक कर दी गई. बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि इस सूची को प्रखंड कार्यालय की दीवारों के साथ-साथ सभी मतदान केंद्रों पर भी चंस्पा किया गया है, ताकि आम वोटरों को जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. यदि किसी जीवित मतदाता का नाम गलती से मृत मतदाताओं की सूची में शामिल हो गया है, या कोई मतदाता अब्सेंट एवं शिफ्टेड की सूची में गलत तरीके से दर्ज कर दिया गया है, तो वह निर्धारित समयसीमा में फॉर्म-7 भरकर संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एआरओ अथवा बीएलओ के पास आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. बीडीओ. ने स्पष्ट किया कि प्राप्त सभी दावे और आपत्तियों की विधिवत जांच की जाएगी तथा सत्यापन के बाद आवश्यक संशोधन किया जाएगा. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपनी-अपनी प्रविष्टियों की जांच अवश्य करें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में आपत्ति दर्ज कर लोकतांत्रिक अधिकार को सुरक्षित बनाएं. सूची चस्पाये जाने के दौरान पंचायत समिति सदस्य कृपा साह, नाजीर प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel