इनरवा. मैनाटांड़ के मंझरिया गांव में सोमवार को तेंदुआ के घुसने से अफरातफरी मच गई. हालांकि तेंदुआ ने किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है. ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ गेहूं के खेत में देखा गया. तेंदुआ को देख लोगों के द्वारा शोरगुल करने पर गेहूं के खेत में छिप गया. लोगों ने इसकी सूचना पुरूषोत्तमपुर थाना और वन विभाग को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि वन विभाग को सूचित किया गया है. इधर डीएफओ ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली है. वन विभाग टीम को भेजकर तेंदुआ का ट्रेस किया जाएगा. मौके पर अनवर आलम, प्रवेज आलम, अरशद आलम, सेराज आलम, सरफराज आलम, मुस्तफा आलम, टूना, साहेब कुमार, हसन एमाम, सैफुल्लाह आदि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है