हरनाटांड़ (पचं) . वीटीआर के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल से भटके ने वाल्मीकिनगर गांव पहुंच एक युवक को जख्मी कर दिया है. घायल को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति सामान्य है. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना मदनपुर वन प्रक्षेत्र कार्यालय को दी. इसके बाद वन कर्मियों की टीम पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल से भटका तेंदुआ मंगलवार की मध्य रात वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन के समीप वाल्मीकिनगर गांव में पहुंचा. घर के बाहर मचान पर प्रकाश बीन (36) सो रहा था. उस पर तेंदुए ने हमला कर दाएं पैर को जख्मी कर दिया. प्रकाश के चिल्लाने पर परिजन व आसपास के लोग जगे. लाठी-डंडे और टीन का डब्बा पीटते हुए शोरगुल करने लगे. इसके बाद तेंदुआ प्रकाश को छोड़कर समीप के जंगल में जा छिपा. लोगों के सहयोग से उसे अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. वहां तैनात चिकित्सक डॉ. विनय कुमार ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने बताया कि घायल का दाया पैर जख्मी हुआ था. उसकी पहचान लौकरिया थाने के वाल्मीकिनगर रोड गांव निवासी प्रकाश बीन के रूप में हुई है. तेंदुआ कर चुका कई कुत्तों का शिकार वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के समीप वन विभाग के डिपो समीप जंगल में तेंदुआ अपना डेरा जमाया रहता है. शाम होते ही वाल्मीकिनगर स्टेशन व अड़गना टोला के समीप घूमते रहता है. पालतू पशुओं को शिकार बनाता है. ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ दो सप्ताह में तीन कुत्तों को शिकार कर जंगल में ले गया है. इसी कारण तेंदुआ बार-बार इधर शिकार के लिए घूम रहा है. तेंदुआ की गतिविधि पर वनकर्मियों की नजर रामपुर वन परिसर के वनरक्षी सुजीत कुमार पासवान के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम को तेंदुए की हर गतिविधि पर नज़र रखने के लिए लगाया गया है. फिलहाल तेंदुआ जंगल की ओर चला गया है. वन कर्मियों की टीम वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन से लेकर गोबरहिया गांव तक सड़क के किनारे विशेष नजर बनाए हुए है. लोगों से अपील कर रहे हैं कि जंगल के किनारे एवं जंगल में प्रवेश न करें. शाम होते ही जंगल के आसपास नहीं रहें. जांच में पहुंची वन कर्मियों की टीम मदनपुर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी नसीम अहमद अंसारी ने बताया कि तेंदुआ के हमले की सूचना मिली है. बुधवार को सुबह से रामपुर वन परिसर के वनरक्षी सुजीत कुमार पासवान के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ले रही है. वहीं तेंदुआ के निगरानी के लिए वन कर्मियों की टीम को लगाया गया है. घटनास्थल के आस पास तेंदुआ के पग मार्क मिले हैं. रेंजर ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही विभाग द्वारा घायल प्रकाश बीन को सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घायल युवक का अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में उपचार कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

