13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम की हुई शुरुआत, योजनाओं की दी गयी जानकारी

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां अब अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

हरनाटांड़. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां अब अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. जदयू के कार्यकर्ता अब ग्रामीणों के बीच जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे है. इसी क्रम में मंगलवार से सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड बगहा 2 अंतर्गत नयागांव-रामपुर पंचायत से हुई. इस कार्यक्रम की शुरुआत विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू के नेतृत्व में किया गया. वहीं प्रखंड बगहा 2 के अध्यक्ष व बीस सूत्री अध्यक्ष रंजन यादव, जिला संगठन प्रभारी भरत पटेल, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पालक भारती, प्रखंड अभियान समिति महिला अध्यक्ष अन्नू देवी, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णावती देवी, अशोक चौधरी, रामनरेश चौधरी, हंसराज राय, कमल गोड़, धर्मजीत सिंह, मेनका कुमारी, पुरुषोत्तम उपाध्याय, लालबाबू, अभिषेक यादव, धीरिती देवी, पूनम कुमारी, हरेंद्र राम तथा जदयू कार्यकर्ता घर-घर जाकर मुख्यमंत्री के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बुकलेट के माध्यम से दी. इस दौरान एक करोड़ 67 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने, 400 की जगह प्रतिमाह 1100 सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने, सात निश्चय 2 के तहत घोषित 20 लाख नौकरी एवं रोजगार की जगह 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने के बाद अब अगले पांच साल में युवाओं के लिए एक करोड़ नौकरी और रोजगार की व्यवस्था करने जैसे घोषणा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel