23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोहनी कर रहा मजदूर बाघ के हमले में घायल, रेफर

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के रघिया जंगल से निकले एक बाघ ने शनिवार को सुबह खेत में मजदूरी कर रहे मजदूर पर हमला बोल दिया.

रामनगर (पचं). वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के रघिया जंगल से निकले एक बाघ ने शनिवार को सुबह खेत में मजदूरी कर रहे मजदूर पर हमला बोल दिया. मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. आनन फानन में रघिया वन कार्यालय के एंबुलेंस से डुमरी गांव निवासी घायल जीतन महतो को पीएचसी रामनगर लाया गया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बेतिया रेफर कर दिया गया. मजदूर पर बाघ के हमले की सूचना मिलते ही गोबर्धना थाना की बगही-सखुआनी पंचायत के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. भय के कारण लोग खेतों में जाना बंद कर दिये हैं. उनका कहना है कि कुछ समय से जंगल से भटक कर उसे आसपास के इलाकों में देखा जा रहा था. जानकारी के अनुसार डुमरी निवासी हवलदार महतो के पुत्र जीतन महतो (35) शनिवार को सुबह डमरापुर गांव के समीप धान की सोहनी कर रहा था. वहां पहले से गन्ने में छिपे बाघ ने अचानक निकल कर उस पर हमला बोल दिया. इसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दयाशंकर आर्या ने बताया कि बाघ के हमले में जख्मी एक मजदूर को पीएचसी लाया गया. प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घायल मजदूर की स्थिति सामान्य है. कोट- डमरापुर गांव के समीप बाघ ने एक मजदूर को हमला कर जख्मी कर दिया है. घटनास्थल पर बाघ के पग मार्क ट्रैक हुए हैं. उसकी खोज के लिए वन विभाग की टीम को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है. ग्रामीण उधर जाने से बचें. सतर्क रहें. डॉ नेशामणि के. निदेशक वीटीआर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel