सिकटा. बलथर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग किशोरी का अपहरण 4 अप्रैल को कतिपय लोगों ने शादी की नीयत से कर लिया है. इस मामले में अपहृता के पिता ने थाना को आवेदन सौंपा है. इसमें इस थाना क्षेत्र के भौरा निवासी नीरज कुमार व धीरज कुमार पिता दोनों विनोद पटेल, विनोद पटेल, सुनीता देवी पति विनोद पटेल, मुस्मात एतवारो देवी पति स्व. लाखिचन पटेल को आरोपित किया है. उसने आवेदन में बताया है कि उक्त आरोपियों ने उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से कहीं भगा दिया है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं मिल सका है. इधर बलथर थानाध्यक्ष नीतिश कुमार ने बताया कि इस मामले की छानबीन जारी है. जल्द ही इस दिशा में ठोस सुराग मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

