बेतिया. जिले में राजस्व महा अभियान रफ्तार पकड़ ली है. अभी तक करीब 40 प्रतिशत रैयतों के बीच जमाबंदी का वितरण किया जा चुका है. कही-कहीं से रैयतों के घरों पर जमाबंदी नहीं पहुंचने की भी शिकायत मिल रही है. जिसे अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लिया है. कहा कि इस तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह अभियान सरकार की प्राथमिकता है और प्राविधान के आधार पर काम कराया जाना है. उन्होंने बताया कि वे स्वयं नौतन, मझौलिया, चनपटिया, योगापट्टी सहित आधा दर्जन अंचलों में जाकर राजस्व महाअभियान के कार्यों की समीक्षा की है और रैयतों से संपर्क किया है. उनकी समस्या से अवगत होकर संबंधित अधिकारी व कर्मियों को निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि 26 अगस्त तक 953 मौजों में रैयतों के बीच 591323 जमाबंदी का वितरण किया जा चुका है. इसमें नरकटियागंज अंलल में सबसे ज्यादा 164 मौजों 58690 जमाबंदी का वितरण किया जा चुका है. अपर समाहर्ता ने बताया कि वैसे तो 30 अगस्त तक लोगों के बीच जमाबंदी का वितरण जाना है. उसके रैयतों से त्रुटि सुधार के लिए कागजात लिए जाने की व्यवस्था, लेकिन रैयतों की सुविधा के लिए उनके द्वारा भरे गए कागजातों का संग्रहण भी शुरू कर दिया गया है. अब तक 1000 लोगों के द्वारा त्रुटि निराकरण के लिए कागजात भर कर दिए गए हैं. उन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस कार्यक्रम के दौरान दाखिल-खारिज की निरंतरता बनी रहे, इसके लिए दाखिल खारिज के भी आवेदन लिए जा रहे हैं. इसमें प्रतिदिन दाखिल खारिज के निष्पादित मामलों की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश दाखिल खारिज के वाद को निरस्त किया जाता है, तो संबंधित के संबंध में निरस्त का कारण भी बताने का निर्देश दिया गया है. इससे इस कार्य में और पारदर्शिता आएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

