–मजिस्ट्रेट के निगरानी में दफनाए शव को निकाला गया बाहर नौतन . थाना क्षेत्र के श्री राम खेल मैदान में विगत पांच रोज़ पूर्व बेहोशी की हालत में मिले और मृत व्यक्ति की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया नईडी बाजार के इशराफिल देवान के रूप में हुई है. विदित हो कि 27 मई की शाम उक्त व्यक्ति बेहोश होकर श्रीं खेल मैदान में गिर गया था. खेल मैदान में खेल रहे बच्चों की सूचना पर 112 की गाड़ी ने पीएचसी में भर्ती कराया. जहां स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर किया. लेकिन ईलाज के दौरान उक्त लावारिस हालत में मिले व्यक्ति की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे तक जीएमसीएच बेतिया में सुरक्षित रखा गया. फिर बीते शुक्रवार को पुलिस ने चंद्रावत नदी के किनारे सिहोरिया शमशान घाट में सुरक्षित गड़वा दिया गया था. रविवार को मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के निगरानी में शव को बाहर निकाला गया और पहचान के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि माहाल चौकिदार के ब्यान पर पुलिस पहले ही एफआईआर कर चुकी हैं.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है