बेतिया. समान काम समान वेतन, भत्ता, अवकाश समेत अपनी 21 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को होमगार्ड जवानों ने समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान जवानों ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद वें धरना पर बैठ गए. बाद में होमगार्ड जवानों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के नाम लिखे स्मार पत्र डीएम को सौंपा. इसके पूर्व होमगार्ड जवान जिला समादेष्टा कार्यालय में एकत्रित हुए. वहां से वर्दी में तमाम संख्या में नगर में विरोध मार्च निकाले. होमगार्ड जवान नारेबाजी करते हुए नगर के सर्किट हाउस, सागर पोखरा, लाल बाजार, जनता सिनेमा चौक, मोहर्रम चौक होते हुए समाहरणालय गेट पर पहुंचे. जहां संबोधित करते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के केंद्रीय डेलीगेट सह पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार राव ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद भी सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. जवानों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिल रहा है. होमगार्ड जवान, पुलिस की जवान की तरह सेवा देते है, लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष नीतेश कुमार मिश्र ने कहा कि आज पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. यदि इसके बाद भी सरकार उनकी समस्याओं का निदान नहीं की तो 31 अगस्त को केंद्रीय कमेटी की बैठक में आगे की रणनीति का निर्णय लिया जाएगा. जिला सचिव सुबोध कुमार तिवारी ने कहा कि होमगार्ड जवानों के जायज मांगों की अनदेखी ओर समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर करो मरो के नारे के साथ आंदोलन होगा. जवानों ने न्यायालय के फैसले को लागू करने, माह में पांच दिन का अवकाश देने, सेवानिवृत्ति लाभ डेढ़ लाख से बढाकर पांच लाख रुपये करने, ड्यूटी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त या बीमार होने पर स्वस्थ होने तक कर्तव्य भत्ता देने, सेवानिवृत्त गृहरक्षकों को जीवन यापन भत्ता देने आदि की मांग कर रहे थे. धरना प्रदर्शन में संजय ओझा, संजय कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र राव, रामायण सिंह, सुरेश कुमार झा, लालबाबू पासवान, नीलू प्रसाद सिंह, मुन्ना कुमार, मुन्ना कुंअर, मो. मुस्ताक अंसारी समेत सैकड़ो होमगार्ड जवान शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

