बगहा. अपनी लंबित मांगों को लेकर 27 अगस्त को गृह रक्षक होमगार्ड कार्यालय से शांति जुलूस निकालेंगे. साथ ही साथ अनुमंडल के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन भी करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए गृह रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष जितेंद्र गिरी व सचिव मोहन साह ने संयुक्त रूप से बताया कि अपनी लंबित मांगों को लेकर गृह रक्षक 27 तारीख को अनुमंडल के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं जुलूस निकालेंगे. अगर इसके बाद भी सरकार गृह रक्षकों की मांगों को नहीं मानती है, तो 31 अगस्त से गृह रक्षक अपनी ड्यूटी का त्याग कर पटना रवाना होंगे. जहां गृह रक्षकों का धरना प्रदर्शन होगा. महिला से मारपीट मामले में नौ लोग नामजद रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नगर के सबुनी की एक महिला से मारपीट मामले में 9 लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सबुनी निवासी खातून नेशा ने आवेदन देकर बताया है कि बीते 16 अगस्त को वह दरवाजे पर बैठी थी. तभी एक राय होकर सबुनी निवासी शमशाद मियां, किताबुद्दीन मियां, शाह मोहम्मद मियां, जहांगीर मियां, अफरोज मियां, अमीना खातून, सबरा खातून, रूबी खातून, अखलाक मियां आए. जहां महिला और उसके बेटे से केश उठाने का दबाव बनाते हुए लाठी डंडा से हमला कर दिए. वही 30 हजार रुपये निकाल लिए. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू है. दुर्गा मंदिर हनुमानगढ़ी में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के टंकी बाजार दुर्गा माता हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों के लिए गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारा का आयोजन किया जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि भक्तजन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भक्ति रस में सराबोर होंगे. वहीं गुरुवार को पूजा समिति के द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया है. विदित हो कि हर वर्ष पूजा समिति के द्वारा भंडारा का आयोजन किया जाता है और इस भंडारा में प्रसाद ग्रहण के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं. नशे में धुत हालत में शराबी गिरफ्तार रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नशे में धुत होकर हल्ला करते एक शराबी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 112 दल के पुलिस पदाधिकारी पूजा कुमारी के लिखित शिकायत पर पुलिस ने नशे में धुत एक शराबी को सरकारी स्कूल लखनखोर के पास से गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान लखनखोर निवासी गोलू मांझी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराबी को जेल भेज दिया गया. एमओ ने तीन जविप्र दुकानों का किया जांच, मांगा स्पष्टीकरण बगहा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बगहा एक प्रतिमा श्रीवास्तव ने नगर के तीन जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की जांच किया. जिसमें दो दुकानदारों के गोदाम में खाद्यान्न कम पाया गया. नगर के वार्ड नंबर 26 के जविप्र दुकानदार कमलेश ठाकुर के जांच में 100 क्विंटल चावल और 56 क्विंटल गेहूं कम पाया गया. वहीं वार्ड नंबर 25 के दुकानदार रूपचंद गुप्ता के यहां 29.60 क्विंटल चावल कम पाया गया. वहीं वार्ड नंबर 26 के दुकानदार ओमप्रकाश आर्या के दुकान की जांच में सब कुछ सही पाया गया. एमओ ने बताया कि जांच प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को भेज दिया गया है. वहां से दोनों पीडीएस दुकानदारों को स्पष्टीकरण भेजा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर दोनों पर कार्रवाई तय है. किशोरी की अपहरण मामले में दो पर प्राथमिकी दर्ज रामनगर. स्थानीय पुलिस ने एक 17 वर्षीय किशोरी की शादी की नियत से अपहरण मामले में दो लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एक नाबालिग लड़की की मां ने लिखित आवेदन देकर बताया कि बीते चार अगस्त 2025 को उसकी बेटी के गायब गयी. आवेदन में बताया गया है कि उसकी बेटी द्वारा चार लाख का गहना, दो हजार नकद और मोबाइल लेकर गायब है. आवेदन में यह भी बताया गया है कि किशोरी की सहेली व सबेया निवासी आसिया परवीन से उसकी बेटी की बराबर बात होती थी. जिसकी मिलीभगत से महताब आलम द्वारा शादी की नियत से अपहरण कर लेने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

