26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज बेतिया आएंगे स्वास्थ्य मंत्री, बैरिया पीएचसी भवन का करेंगे उद्घाटन

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आज रविवार को बेतिया आएंगे. यहां बैरिया स्थित नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भवन का वें विधिवत शुभारंभ करेंगे.

बेतिया. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आज रविवार को बेतिया आएंगे. यहां बैरिया स्थित नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भवन का वें विधिवत शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जरूरी दवाएं, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, उपकरण और एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था की गई है. शिविर में आम लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. सभी संबंधित पदाधिकारियों को बैरिया पीएचसी पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वें स्वयं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहें और संपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी निभाएं. साथ ही सभी चिकित्सा पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्धारित ड्रेस कोड में रहने का निर्देश दिया गया है.

——————–

पेज05: ड्यूटी से अनुपस्थित चिकित्सक का वेतन रोका

बेतिया: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बैरिया में ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर आयुष चिकित्सक डॉ नासिर हुसैन पर कार्रवाई की गई है. जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने हाल ही में पीएचसी बैरिया का निरीक्षण किया, जहां डॉ हुसैन ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए. उनकी जगह डॉ प्रिया रंजन ड्यूटी पर मौजूद थीं, जो निर्धारित नियमों के खिलाफ पाया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने डॉ नासिर हुसैन से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. उन्हें कहा गया है कि वें अपना जवाब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से सिविल सर्जन कार्यालय में जमा करें. स्पष्टीकरण का जबाब मिलने तक डॉ नासिर हुसैन का वेतन रोक दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता और कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जीएनएम संस्थान में अवकाश को लेकर सीएस सख्त, बिना अनुमति छुट्टी पर रोक

बेतिया.जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत ट्यूटरों और कर्मचारियों के मनमानी ढंग से अवकाश पर जाने को लेकर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएस) डॉ विजय कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है. सीएस ने बताया कि संस्थान के कई ट्यूटर और कर्मचारी बिना पूर्व सूचना या अनुमति के छुट्टी पर चले जाते हैं, जिससे शैक्षणिक गतिविधियों और अन्य प्रशासनिक कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसे लेकर सीएस ने संस्थान के प्रभारी प्राचार्य को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि अब कोई भी ट्यूटर या कर्मचारी बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए, अन्यथा आदेश का उल्लंघन करने वाले कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel