मैनाटांड़. प्रखंड मुख्यालय से सटे मैनाटाड़ गांव में हुये अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति राख हो गयी. अगलगी की घटना रविवार की शाम की है. जानकारी के अनुसार मैनाटांड़ निवासी सुग्रीव राम के घर में शौर्ट सर्किट से आग लग गया. लोग जबतक आग बुझाने पहुंचते तबतक घर में रखा अनाज, नगदी, बर्तन सहित अन्य आवश्यक समान जलकर स्वाहा हो गया. लोगों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मैनाटांड़ मुखिया रामप्रवेश हाजरा ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए राहत की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

