20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज में चार माह के मासूम की इलाज के दाैरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा, पहुंची पुलिस

नगर के कृषि बाजार रोड अवस्थित एक निजी क्लिनिक में सोमवार को चार माह के मासूम की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

नरकटियागंज. नगर के कृषि बाजार रोड अवस्थित एक निजी क्लिनिक में सोमवार को चार माह के मासूम की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृत बच्चा कटघरवा गांव निवासी दीपक कुमार का पुत्र बताया जाता है. बच्चे की मौत के बाद परिजन कृषि बाजार रोड अवस्थित क्लीनिक पहुंचे और जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों का कहना था कि वे लोग बच्चे को लेकर निजी क्लीनिक में पहुंचे पहले चार सौ फीस ले लिया गया और उसके बाद ब्लड जांच कराने के नाम पर साढ़े आठ सौ रूपये ले लिया गया. इसके बाद जब बच्चे की मौत हो गयी तो उसे रेफर कर बेतिया ले जाने को कहा गया. परिजनाें ने चिकित्सक पर जान बुझ कर गलत दवा देने को आरोप लगा रहे थे. इधर क्लीनिक के पास चिकित्सक के समर्थन में दर्जन भर लोग उतर आए. इस पर परिजन और आक्रोशित हो उठे और जमकर हंगामा शरू कर दिया. हंगामा की सूचना पर शिकारपुर पुलिस के एसआई दिनेश राय सदल बल घटना स्थल पहुंचे. इस बीच चिकित्सक के समर्थकों ने मृत बच्चे के परिजनों से उनका पर्ची भी छीन लिया और पुलिस पदाधिकारी के सामने ही परिजनों से उलझ गए. हालांकि पुलिस पदाधिकारी ने आक्रोशिताें को समझा बुझा कर शांत कराया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया. अभी तक मृत बच्चे के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel