मझौलिया. अंचल के अलग अलग अगलगी की घटनाओं में चार घर जलकर राख हो गये. प्रखंड के करमवा वार्ड नंबर 2 में बीती रात्रि अचानक आग लगने से चन्द्रिका महतो, हरिमोहन ठाकुर समेत लगभग तीन घर जलकर हुआ राख, इस अगलगी में अनाज, कपड़ा, रुपये, गहना, बाइक, चार बकरियां बुरी तरह से झुलस गई, इस आग से लाखों का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवार का रो रोकर हुआ बुरा हाल है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना के फौरन बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, जब तक आग की लपटें शांत हुई, सबकुछ जलकर खाक हो चुका था. इस संदर्भ में अंचल अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच कराई जाएगी. वहीं मझौलिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 सतभिड़वा में बीती रात्रि आग लगी की घटना में स्वर्गीय दुःखी पासवान के पुत्र बहादुर पासवान के घर में अचानक आग लग गई. परिजनों द्वारा बताया गया कि 28 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी होनी थी. आग में उनकी बेटी की शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने बेटी की शादी के लिए बड़ी मुश्किल से सामान जुटाया था. आग लगने से घर में रखे चावल, गेहूं , कपड़ा, बर्तन, अनाज ,फर्नीचर, गहना समेत नगदी जलकर नष्ट हो गए. आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के लोग मदद के लिए पहुंचे. आसपास के नल और बोरिंग से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों की सूझबूझ से आसपास के अन्य घरों को आग से बचा लिया गया. घटना के सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे पंचायत के मुखिया सत्य प्रकाश ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए वह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से बात करेंगे. इस संदर्भ में अंचल अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को आग लगने से हुई क्षति का आकलन व जांच के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है