योगापट्टी. थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौक से मच्छरगांवा जाने वाली मुख्य सड़क पर रामनवमी पूजा को लेकर योगापट्टी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की पुलिस में फ्लैग मार्च शनिवार की देर शाम निकल गया. वहीं थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि मार्च योगापट्टी थाना क्षेत्र के योगापट्टी चौक होते हुए मच्छरगांवा होते हुए अमैठिया आदि जगहों निकाला गया. वहीं थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकालकर आम नागरिकों को शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान इलाके में विधि व्यवस्था संधारण में कोई समस्या नहीं हो, फ्लैग मार्च का यही उद्देश्य है. फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, सुभाष सहनी रामजी प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है