हरनाटांड़. लौकरिया व नौरंगिया थाना क्षेत्र में आपसी भाईचारा, सामाजिक सद्भाव एवं शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने को लेकर दोनों थानाध्यक्षों के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया. लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी पर्व के मौके पर लौकरिया, हरनाटांड़, अमोलवा कुट्टी, महादेवा, सिधांव, जरार, मिश्रौली आदि गांव में फ्लैग मार्च किया गया. वही नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया थाना परिसर से नौरंगिया गांव, केरई, बेरई, दरदरी, त्रिवेणी नहर होते हुए थाना परिसर तक फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान दोनो थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरीके के अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि अफवाहों का कोई सिर पैर नहीं होता. अफवाह फैलाने वाले लोगों को पुलिस चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करेगी. मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा थाना के कई अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है