बगहा. भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को बगहा जिला कार्यालय में केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री भारत सरकार सतीश चंद्र दुबे और बगहा विधायक राम सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर जिला कार्यालय के सभागार में मंत्री और विधायक के अलावे जनसंघ काल के संस्थापक सदस्य गजेंद्र धर मिश्रा और शंभू नाथ शुक्ला ने जनसंघ काल से जुड़े पहलुओं और फिर भाजपा के स्थापना से जुड़ी बातों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. मौके पर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र और माला से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अचिंत्य कुमार लल्ला ने किया. जबकि संचालन जिला महामंत्री अजया शर्मा राय और सुजीत चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सूरज सिंह, भूप नारायण यादव, मनोज कुमार सिंह, सिप्पू चौबे, रितु जायसवाल, हृदयानंद दुबे, दीपु तिवारी, ओम निधि वत्स, रामचंद्र सिंह, सुषमा सिंह, सुबोध कुमार शब्बू, प्रमोद राम, मणि शंकर दुबे, विमला देवी, बदरी साह, नंद किशोर राम, दीपक गुप्ता, रतेंद्र नाथ तिवारी, बबलू मिश्रा, अमरेश श्रीवास्तव, जय प्रकाश गुप्ता, राजन गुप्ता, विजय साहू, विजय गुप्ता, नंद किशोर तिवारी, रवि गुप्ता, सुजीत सिंह, रामेश्वर साह, गोविंद जायसवाल, रौशन तिवारी, दीपु जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है