बेतिया. जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से पांच लड़कियों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी शिकारपुर, साठी, योगापट्टी, जगदीशपुर व नौतन थाना क्षेत्र में दर्ज की गयी है. अपहृत लड़कियों में तीन नाबालिग लड़कियां शामिल हैं. वहीं एक नेपाली लड़की का अपहरण शिकारपुर थाना क्षेत्र से होना प्रतिवेदित किया गया है.
जानकारी के अनुसार एक 17 वर्षीय लड़की पिछले छह माह से अपने बहन के ससुराल में रह रही थी. 30 मार्च की रात में लड़की की बड़ी बहन व उसके परिवार के लोग खाना खाकर सो गए, लड़की दूसरे कमरे में सो गयी. दूसरे दिन सुबह पांच बजे घर वाले जगे तो देखा कि लड़की नहीं है. परिजनों ने नरकटियागंज से लेकर नेपाल में रहने वाले सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की, परंतु पता नहीं चला. लड़की की बड़ी बहन ने पास में रहने वाले तिवारी श्रीवास्तव पर शादी की नीयत से अपहरण करने की आशंका जतायी है. उधर साठी के एक गांव में नाना के घर गयी चनपटिया थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्ष की लड़की लापता है. परिजनों ने उसकी खोजबीन अपने स्तर से की है, लेकिन पता नहीं चला. लड़की के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है. वहीं योगापट्टी के एक गांव से नवलपुर में दवा खरीदने गयी लड़की का अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में लड़की की मां ने पप्पू राम व उसके पिता पर एफआईआर दर्ज करायी है. बताया है कि पप्पू राम ने फोन कर बताया कि उनकी लड़की को भगाकर लाया है. उधर जगदीशपुर के एक गांव से युवती का अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में लड़की की मां ने बन्हौरा बाजार निवासी झुन्ना पटेल समेत पांच पर एफआइआर दर्ज करायी है. इधर नौतन के एक गांव में टहलने के लिए घर से निकली नाबालिग बच्ची का अपहरण एक नाबालिग बाइक सवार ने कर लिया है. लड़की के पिता की शिकायत पर नाबालिग व उसके परिजनों पर एफआईआर दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

