नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर फायरिंग की घटना घटी है. फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस टीम ने एक युवक को घटना स्थल से हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है. अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर वें स्वयं घटना स्थल पर गए और एक युवक को पकड़ कर थाने लाये हैं उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही फायरिंग करने वाले युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है. इधर घटना को लेकर धुमनगर वार्ड संख्या दो निवासी शंभू साह ने शिकारपुर थाना में आवेदन सौंपा है. आवेदन में बताया है कि शनिवार की सुबह 9:30 गांव के ही दो व्यक्ति ट्रैक्टर से मिट्टी गिराने के दौरान घर में लगे पाईप को तोड़ दिया. जब वह पाईप तोड़ने के बारे में पूछने गया तो दोनो के साथ साथ तीन चार अज्ञात और उसकी मां ने गाली गलौज शुरू कर उसके घर में घुस कर मारपीट करने लगे. इसके बाद एक युवक हाथ में देशी कट्टा लहराते हुए फायर कर दिया. वह किसी तरह भाग कर अपना जान बचाया. अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है एफआइआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है