रामनगर. स्थानीय पुलिस ने गोबर्धना वन कार्यालय के वनपाल बृजलाल कुमार बैठा और वन कर्मियों पर बालू माफियाओं के हमला मामले में 17 लोगों को नामजद 50 अज्ञात को आरोपी बनाया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गोबर्धना वन प्रक्षेत्र के वनपाल ने लिखित शिकायत कर बताया है कि 12 मई की सुबह सहकर्मी वनरक्षी दिलीप कुमार, वनरक्षी अविनाश कुमार, पीटी दिनेश कुमार (चालक), पीटी कन्हैया ठाकुर, पीटी सिकंदर राम, पीटी राजकुमार महतो के साथ वन एवं वन सीमा के आसपास सरकारी वाहन (कैंपर) से गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान सूचना मिली कि मेघवल-मठिया गांव के समीप ढ़ोंगही नदी से कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से नदी के बालू का खनन व परिवहन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही वे ढोंगही नदी के पास पहुंचे तो देखा कि आरोपी आबिद खां, बालिस्टर अंसारी, हैजुतुल्लाह खां, सैनुल खां, अतिउल्लाह खां, छोटे यादव, नौशाद खां, कुर्बान खां, जरार खां, मुख्तार खां, मैदुल्लाह खां, इकलाख खां, कैसर खां, बच्चा खां, भुट्टु मियां, झिंनु यादव, लड्डू अंसारी, मुतुर्जा अंसारी सभी निवासी मेघवल-मठिया द्वारा कई बैलगाड़ी व ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढ़ोंगही नदी (ईको सेंसिटिव जोन) से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा था. गश्ती टीम के साथ जैसे ही उन्हें रोकने की कोशिश की इन सभी लोगों ने आस पास लगभग अन्य 50 अज्ञात लोगों की भीड़ इकट्ठा कर एकाएक धारदार हथियार, लाठी डंडे आदि से लैश होकर हमारी पूरी गश्ती टीम पर जानलेवा हमला कर अवैध बालू से लदे सभी बैलगाड़ी व ट्रैक्टर-ट्रॉली को भगा दिया. गश्ती दल के साथ किसी तरह जान बचाकर भागकर इलाज करवाने हेतु रामनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है