23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेजर ध्यानचंद खेल दिवस पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उमड़ा उत्साह

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती सह राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शुक्रवार को नरकटियागंज खेलमय हो उठा.

नरकटियागंज. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती सह राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शुक्रवार को नरकटियागंज खेलमय हो उठा. नगर के शहीद स्थल से बिनवलिया मोड़ तक भव्य दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लड़के व लड़कियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में शामिल पुरुष वर्ग में संदीप चौधरी प्रथम, वाजिद अली द्वितीय और रौशन कुमार तृतीय स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में बिंदिया कुमारी प्रथम, रानी कुमारी द्वितीय और रौशनी कुमारी तृतीय विजेता बनीं. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने खिलाड़ियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने अपने खेल कौशल और अनुशासन से विश्व पटल पर भारत को पहचान दिलाई.प्रधानमंत्री मोदी का फिट इंडिया–हिट इंडिया का सपना नरकटियागंज से साकार होगा. स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति को रोज़ाना कम से कम एक घंटा खेल खेलना चाहिए. मंत्री ने हाई स्कूल मैदान में फ्रेंडली मैच भी खेला और खिलाड़ियों से गुरुजनों का सम्मान करने की अपील की. वही मंत्री श्री दुबे ने पुराने सभी खिलाड़ियों व वर्तमान में विभिन्न जगहों पर रहे रहे खिलाड़ियों को एक मंच पर बुलाने की अपील की और एक दिन उनके साथ रहने की ईच्छा जतायी. कार्यक्रम को एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने संबोधित किया और मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, भाजपा नेता मदन मोहन मिश्र, राजन मिश्र, अर्जुन सोनी, आकाश श्रीमुख, टाउन क्लब सचिव सुनील वर्मा, अध्यक्ष बर्मा प्रसाद, प्राचार्य डॉ. अरविंद तिवारी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.इस अवसर पर जुही यास्मीन, राजेश जायसवाल, संतोष राज, कृष्णा प्रसाद देवीलाल, हरीशंकर प्रसाद, मदन तिवारी, सत्यम श्रीवास्तव, मनोज दुबे, अंबु चौबे, गुड्डु चौबे सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे.कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकुंद मुरारी राम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel