27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मैनाटांड़ प्रखंड में दूर होगी बिजली की किल्लत, सब स्टेशन शुरू

स्थानीय प्रखंड को अब बिजली की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी. थरूहट की राजधानी के नाम से जाने वाले रामपुर मिशन में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना अंतर्गत नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड का पॉवर सबस्टेशन चालू हो गया है. पीएसएस रामपुर से चालू होने से डमरापुर, रामपुर, चौहट्टा बरवा आदि पंचायतों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है.

मैनाटांड़ : स्थानीय प्रखंड को अब बिजली की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी. थरूहट की राजधानी के नाम से जाने वाले रामपुर मिशन में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना अंतर्गत नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड का पॉवर सबस्टेशन चालू हो गया है. पीएसएस रामपुर से चालू होने से डमरापुर, रामपुर, चौहट्टा बरवा आदि पंचायतों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है.

स्थानीय विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने बताया कि मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय में वन थटी टू का ग्रिड, उसके बाद मेला चौक पर पावर सब स्टेशन और अब रामपुर में ग्रिड चालू हो जाना बिजली के क्षेत्र में प्रखंड के लिए एक क्रांति है. मौके पर कार्यपालक अभियंता दिवाकर लाल सहित अन्य बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने विधिवत पूजा पाठ कर विद्युत आपूर्ति बहाल की.

कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि रामपुर मिशन पावर सबस्टेशन में 5-5 एमबीए का दो ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया है. अब थरूहट में बिजली के कटने की समस्या समस्या खत्म हो जायेगी. बिजली एसडीओ आलोक कुमार ने बताया कि हम सभी का पूरा प्रयास रहता है कि बिजली अनवरत चालू रहे. इस पीएसएस के चालू होने से लोगों को घरों में तो बिजली मिलेगी ही लेकिन किसानों के खेतों में भी बिजली पहुंचाती जायेगी. वहीं लोगों में पावर सब स्टेशन चालू हो जाने से काफी खुशी है. मौके पर अशोका प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता सुधांशु कुमार, दीपक सिंह, राजेश कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी, कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें