बगहा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को होने वाले बगहा (04) और रामनगर (02) विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को चुनावी सरगर्मी तेज रही. बगहा अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. बगहा विधानसभा (04): कुल 15 प्रत्याशी मैदान में बगहा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) सह एसडीएम गौरव ने जानकारी दी. कि नामांकन के अंतिम दिन कुल आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें शामिल हैं
इनमें शामिल हैं
सुबोध पासवान- महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी, ललन पासवान- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी),वशिष्ठ पासवान-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, आदित्य कुमार-बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी),अंगद राम- राष्ट्रीय विजय पार्टी,संतोष राम- निर्दलीय प्रत्याशी आरओ के अनुसार,अब तक राम नगर विधानसभा से कुल 9 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं. आगे की प्रक्रिया नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया तय समय अनुसार की जाएगी. जिसके बाद वैध उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी. मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा. जिसके लिए प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

