बगहा. अनुमंडल क्षेत्र बगहा के विभिन्न प्रखंडों में दीपों का पर्व दीपावली सोमवार को पूरे हर्षोल्लास, विधि-विधान और स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस दौरान शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की सतर्क निगरानी में त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. एसडीएम गौरव कुमार एवं एसपी सुशांत कुमार सरोज ने संयुक्त रूप से बताया कि पर्व को लेकर पहले ही अनुमंडल से लेकर थाना स्तर तक शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी थी. इसमें जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों से संवाद कर उन्हें आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गयी थी. साथ ही प्रशासन को सहयोग करने का अनुरोध किया गया था. प्रशासनिक निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विशेष निगरानी व्यवस्था लागू की गयी थी. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी प्रमुख चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों, हाट-बाजारों में तैनात रहे. वहीं एसडीएम गौरव कुमार, एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र तथा एसडीपीओ रामनगर रागनी कुमारी स्वयं क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लेते नजर आए. कंट्रोल रूम से हुई पल-पल की मॉनिटरिंग प्रशासनिक स्तर पर अनुमंडल मुख्यालय एवं पुलिस मुख्यालय में अलग-अलग कंट्रोल रूम स्थापित किए गए थे. जहां से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी. किसी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने हेतु त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी टीम अलर्ट मोड में थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

