रामनगर. एनडीए के विधानसभा चुनाव के पूर्व नगर के अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में तेज धूप की परवाह किए बगैर हजारों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी भीष्म साहनी व संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला ने किया. सम्मेलन में दर्जनों की संख्या में एनडीए के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने अपने संबोधन में कांग्रेस, राजद, महागठबंधन पर कटाक्ष किया. इसमें मुख्य तौर पर केंद्रीय खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे और पद्म श्री सम्मानित विधायक भागीरथी देवी ने प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को अनाप शनाप बोलने पर गहरा खेद व्यक्त किया. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें देश के किसानों गरीबों की स्थिति पता नहीं है. वे उनको खुश करने के लिए खेतों में टाइल्स लगाने के लिए वोट मांग रहे. विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे सफल राजनेता बताया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, लोजपा (रा) प्रदेश सचिव संजय पासवान, हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रत्नेश पटेल, लालगंज विधायक संजय सिंह, पूर्व एमएलसी राजेश राम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधुकर राय, राम सिंह, भरत पटेल, अजया राय, पूर्व प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य नंदकिशोर चौधरी, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजेश राम, नौशेर आलम, संजय मिश्र, राजेश कुमार बैठा, संजय राय, उप सभापति श्वेता कुमारी, वीरेंद्र तिवारी आदि शामिल रहे. दोन से 40 ट्रॉलियों से पहुंचे कार्यकर्ता विधायक के सहयोग से दोन के लोगों को लेकर 40 ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंची. इसी तरह गौनाहा समेत अगल-बगल के लोगों को लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

