19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 के लिए जिला के तीन प्लस टू स्कूलों में आज होगा आयोजन

कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर भाग लेने वाले कक्षा छह से 12 वीं तक के छात्र -छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 13 अक्टूबर को संबोधित करेंगे.

बेतिया . ””विकसित भारत बिल्डकॉन 2025””कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर भाग लेने वाले कक्षा छह से 12 वीं तक के छात्र -छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 13 अक्टूबर को संबोधित करेंगे.

बीईपी के निदेशक मयंक वरबड़े के स्तर से जारी संबंधित पत्र में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से जिला दो या तीन प्रतिनिधि स्कूल के लक्षित विद्यार्थियों को इस में शामिल कराने का अनुरोध किया गया है. उक्त पत्र में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस कार्यक्रम को राष्ट्रव्यापी लाइव इनोवेशन इवेंट बताया गया है.जिसमें पूरे भारत से कक्षा 6 से 12 के लगभग 1 करोड़ छात्र भाग लेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन (नीति आयोग) द्वारा किया जा रहा है.इधर समग्र शिक्षा की डीपीओ गार्गी कुमारी ने पत्र जारी कर चनपटिया के प्रजापति मिश्र और योगापट्टी में मच्छरगांवा प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ योगापट्टी के ही वैद्यनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गण को संलग्न पत्र में जारी निर्देश के अनुसार 11 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और 13 अक्टूबर को केंद्रीय शिक्षा शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब के सरकारी चैनल पर जुड़ेंगे.इसी माध्यम से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन के बाद अपने अपने इनोवेशन आइडिया की प्रोटोटाइप प्रारूप प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद आगामी 31 अक्टूबर 2025 तक में अपने अपने इनोवेशन आइडिया से संबंधित दो दो मिनट का वीडियो अपलोड करेंगे. जिसका अवलोकन के बाद विशेषज्ञों की टीम इनोवेशन आइडिया का चयन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel