नरकटियागंज. साइबर अपराधियों ने बिजली विभाग का कर्मी बनकर रोआरी गांव निवासी सुरेश पांडेय के खाते से 9700 रुपए उड़ा लिए. मामले में पीड़ित ने शिकारपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. एफआइआर में बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया.फोन करने वाला खुद को बिजली विभाग, बेतिया ऑफिस का कर्मचारी बताकर 125 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कहने लगा. उसने मोबाइल अपडेट करने का बहाना बनाया. मोबाइल ज्यादा इस्तेमाल न करने की बात कहने पर अपराधी ने उसे भरोसे में लेकर गूगल व व्हाट्सएप अपडेट करा दिया. कुछ देर बाद पीड़ित का गूगल पे काम करना बंद कर दिया. जब उन्होंने अपने बेटे से 10 रुपए ट्रांसफर कराकर चेक किया तो खाते से 9700 रुपए निकाले जा चुके थे. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

