हरनाटांड़. वैशाख पूर्णिमा व शुभ दिन सोमवार होने के कारण मदनपुर जंगल में स्थित मां मदनपुर देवी स्थान पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. आदिशक्ति मां मदनपुर वाली की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालु भक्त माता का दर्शन करते हुए मन्नत मांगते नजर आये. दोपहर तक मदनपुर देवी स्थान पर भक्तों की भीड़ इतनी बढ़ गयी कि मदनपुर-पनियहवा मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जो शाम तक जारी रही. तेज धूप व गर्मी के कारण वाहनों में फंसे लोग व्याकुल रहे. महिलाएं व बच्चों के बीच बेचैनी का आलम रहा. मदनपुर-पनियहवा मुख्य सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए. रेलगाड़ियों के आने-जाने के समय तो स्थिति और भी खराब होती रही. पूरे दिन थोड़ा-बहुत स्थिति यहीं रही और लोग हलकान होते रहे. वहीं जाम को सुचारू करने में नौरंगिया थाना की पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के जवान बेतरतीब वाहनों को साइड में हटाने व आवागमन बहाल करने में पूरे दिन पसीने से तर-बतर नजर आये. इस बाबत नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वैशाख माह की पूर्णिमा व सोमवार होने के कारण मदनपुर देवी स्थान पर यूपी-बिहार दोनों राज्यों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस बल लगातार क्रियाशील रहा. बीच-बीच में ट्रेनों के गुजरने के कारण बार-बार रेलवे फाटक बंद होते रहे. जिस कारण सड़क पर वाहनों की कतार लग जा रही थी और जाम की स्थिति हो जा रही थी. पुलिस पूरे दिन यातायात बहाल करने में जुटी रही. सड़क से जाम हटा दिया गया है और वाहनों का आना जाना भी शुरू हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है