20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार दंपति को गन्ना लदे वाहन ने रौंदा, महिला की मौत

नरकटियागंज-बलथर मुख्य पथ पर भसुरारी पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को बाइक सवार दंपति को गन्ना लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया.

नरकटियागंज. नरकटियागंज-बलथर मुख्य पथ पर भसुरारी पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को बाइक सवार दंपति को गन्ना लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इस दौरान चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान साठी थाना के गोपालपुर गांव निवासी सगीर मिया की पत्नी समशूल नेशा (32) वर्ष के रूप में की गयी है. घटना में एक दुधमुहे बच्चे, उसके पति व मां एनूल नेशा को मामूली चोटें आई हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत महिला अपने पति, मां व बच्चे के साथ नरकटियागंज इलाज के लिए आई थी. बच्चे के इलाज के बाद वह एक बाइक पर सवार होकर अपने मायके हसनापुर जा रही थी. इसी बीच भसुरारी पेट्रौल पंप के समीप तेज रफ्तार गन्ना लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके पति, मां व बच्चा दूर जा गिरे. महिला ट्रैक्टर के पहियों के चपेट में आ गई. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर को लोगो ने खदेड़कर कटघरवा चौक पर पकड़ लिया. हालांकि ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है. सूचना पर पहुंची शिकारपूर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया महिला के शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. ट्रैक्टर ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है. ठनका गिरने बुजुर्ग की मौत

साठी. नरकटियागंज प्रखंड के भपटा पंचायत अंतर्गत भपटा गांव में शनिवार को दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया नवीन कुमार उर्फ गोरख जी ने बताया कि भपटा निवासी धर्म सिंह उम्र 65 वर्ष पिता स्वर्गीय पारस सिंह अपने बगीचा जो गांव से पूर्व है, उसी में देखरेख करने गए थे तभी शनिवार को दोपहर बूंदा बूंदी बारिश के बीच बिजली चमकी और आवाज के साथ उनके शरीर पर आ गिरी. जिससे उनका बदन झुलस गया तथा घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे उनके परिजनों ने शव को उठाकर घर लाये परिजन पोस्टमार्टम करने से इनकार कर रहे हैं. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. लेकिन परिजनों द्वारा कोई आवेदन अभी तक थाने में नहीं दिया गया है और ना ही दूरभाष पर कोई सूचना दी गई है. परिजन द्वारा आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें