बेतिया. सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने घर पर, अपने वाहन पर पार्टी का झंडा लगाएंगे. उक्त बातें कांग्रेस के जिला प्रभारी मोहम्मद असद ने घर-घर झंडा यात्रा की शुरुआत करते हुए कही. कांग्रेस पार्टी का घर-घर झंडा यात्रा नगर के बर्वत पर साइन से शुरू हो गया. पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि यह 30 अप्रैल तक चलेगा. पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर लोगों से मिलेंगे और कांग्रेस की विचारधारा के बारे में उन्हें जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी, पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का निर्देश है कि पार्टी की विचारधारा को घर-घर में पहुंचना है. इस दौरान बेतिया से पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनाव को देखते हुए तैयारी तेज कर दी है. हर घर झंडा यात्रा से पार्टी का संगठन मजबूतीकरण होगा. लोग कांग्रेस की विचारधारा और उसके प्रभाव को जानेंगे. सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्षों ने भाग लिया. पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण दुबे, वेद प्रकाश दुबे, ब्रह्म नंद पांडेय और अबुल कलाम जौहरी तथा अनुराग सिंह आदि ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत, गांव तथा बूथ स्तर जुटने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वह अपने प्रखंड में जाकर घर घर झंडा यात्रा को शुरू करेंगे. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष भारत भूषण दुबे, उमेश कुमार पटेल, रामा शंकर दुबे, अनुराग सिंह, वशिष्ठ राउत, ब्रह्मानंद पांडेय, वेद प्रकाश दुबे, अब्दुल कलाम जौहरी, उदय चंद्र झा, मोहम्मद हसन, पिपरासी के चंद्र प्रताप उर्फ साधु यादव, अशरफ अली, श्रद्धा प्रसाद, राजू चौबे, कृष्ण कुमार सिंह, आनंद कुमार चौबे, नंदू यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है