रामनगर. नगर के रैली बाजार स्थित प्रखंड अध्यक्ष मोतिउर रहमान के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ने किया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने पटना कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पर किए गए हमले, तोड़-फोड़ और गुंडई की घटना की कड़ी निंदा किया. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि हाल ही में निकाली गई वोट अधिकार यात्रा में उमड़ी जनसैलाब को देखकर एनडीए बौखला गयी है और उसके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है, इसलिए वह गुंडई और हिंसक कदम उठा रही है. बैठक में सर्वसम्मति से यह मांग की गयी कि इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए. वही प्रखंड अध्यक्ष समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी और किसी भी परिस्थिति में जनता के अधिकारों की लड़ाई से पीछे नहीं हटेगी. बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी मो. शानी, लाखो देवी, विजय तिवारी, मदन राम, अब्दुल मजीद आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

