नरकटियागंज. इंडी गठबंधन द्वारा पीएम की मां के बारे में अपशब्द कहे जाने को लेकर यहां भाजपा में उबाल है. मेजर ध्यानचंद की जयंती पर नरकटियागंज में आयोजित भव्य खेलकूद कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब गालीबाज पार्टी बनकर रह गई है और पूरा इंडी गठबंधन अपशब्दों की राजनीति में उतर चुका है. मंत्री दुबे ने कहा कि बिहार लालटेन युग से निकल चुका है और आज विकास की पटरी पर तेज रफ्तार से दौड़ रहा है. विपक्ष जनता का विश्वास खो चुका है और नकारात्मक राजनीति में ही सिमट कर रह गया है. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री संविधान से पूरे देश और राज्य के होते हैं. ऐसे में देश की मां-बहनों को गाली देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा बिहार को पून: लालटेन युग में ले जाने की बात हो रही है जबकि बिहार बिजली की दुधिया रौशनी से जगमग हो रहा है और विकास के पथ पर अग्रसर है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की चंपारण यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए दुबे ने कहा कि बिहार की जनता ने 2005 में ही उनके गठबंधन को नकार दिया था. आज एनडीए की सरकार मजबूती से विकास और सुशासन की राह पर आगे बढ़ रही है.वहीं, भाजपा नेता मदन मोहन मिश्र उर्फ राजन मिश्र ने कहा कि इस बार के चुनाव में बिहार की जनता गाली देने वालों को ऐसा सबक सिखाएगी कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी. बिहार से इंडी गठबंधन का पूरी तरह सफाया होना तय है. भाजपा नेत्री रेणु देवी, अर्जुन सोनी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

