बेतिया. आगामी आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं 22 मार्च को बिहार दिवस समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बिहार दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन करें. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृट कार्य करने वाली जिले की महिलाओं को सम्मानित कराने की व्यवस्था करें. इसके साथ ही जिले में सरकारी कार्यालयों में बेहतर कार्य करने वाली महिला पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी सम्मानित करने की व्यवस्था करें. उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षा, जीविका, खेल, आइसीडीएस आदि क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को चिन्हित कर लिया जाय. ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जा सके. जिलाधिकरी ने कहा कि 22 मार्च 2025 को बिहार दिवस समारोह का आयोजन भी अच्छे तरीके से कराना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाहरणालय परिसर का डेकोरोशन, रंग-रोगन आदि कराना सुनिश्चित करें. विभिन्न कलाओं से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन भी कराना सुनश्चित करें. मौके डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम कुमार रविन्द्र, एसडीएम बेतिया सदर विनोद कुमार, नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, डीपीआरओ रोचना माद्री, ओएसडी सुजीत कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, विजय पंडित, डीइबो मनीष कुमार सिंह, डीपीओ आइसीडीएस कविता रानी, डीपीएम, जीविका, आरके निखिल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है