बगहा. नगर के बीजेपी कार्यालय में शनिवार को बगहा विधायक राम सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत कुमार लल्ला ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता किया. इस दौरान विधायक ने प्रधानमंत्री की माता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की माता को आपत्तिजनक टिप्पणियां करना पूरे देश की माता बहनों के खिलाफ है. वही जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां पूरे बिहार के लिए शर्म की बात है. क्योंकि बिहार की धरती पर महागठबंधन के मंच पर बड़े-बड़े नेताओं के सामने यह अभद्र टिप्पणियां कभी बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. आगामी चुनाव में बिहार की जनता उनको जरूर जवाब देगी. प्रेस वार्ता कर बगहा नगर में भाजपा युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा ने संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया है. वही महागठबंधन के पूरे देश के नेता बन रहे राहुल गांधी एवं बिहार के नेता बन रहे तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि रितु जायसवाल, हृदयानंद दुबे ,नागेंद्र साहनी, अमरेश श्रीवास्तव, प्रमोद राम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विशाल पांडेय, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रश्मि रंजन, नगर मंडल अध्यक्ष राजन गुप्ता, कार्यालय मंत्री अमित पांडेय, दीपू जयसवाल, विवेक यादव, अवधेश गुप्ता, शैलेश दुबे, अविनाश मिश्र, अमन सिंह, सिद्धांत राज आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

