12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फायर वाचरों और बच्चों को अग्निशमन के सिखाए गए गुर

टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत कोतराहा वन परिसर में भीषण गर्मी के मौसम में लगने वाली आग से संबंधित अग्निशमन पर प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण विषय पर कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया.

वाल्मीकिनगर. टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत कोतराहा वन परिसर में भीषण गर्मी के मौसम में लगने वाली आग से संबंधित अग्निशमन पर प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण विषय पर कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यशाला में वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन तथा वनपाल आशीष कुमार द्वारा वन कर्मियों, छात्र छात्राओं, युवाओं और स्थानीय ग्रामीणों को अगलगी से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में पेट्रोलिंग के दौरान जंगल में लगी आग के लोकेशन का ऑनलाइन कैसे पता किया जा सकता है. इसका भी प्रशिक्षण वन कर्मियों को दिया गया. इसके साथ ही आग को बुझाने के लिए नई मशीनों का कैसे उपयोग में लाना है. इस बारे में बताया गया. आग बुझाने के दौरान अगर मशीन में कोई छोटी मोटी खराबी आ जाए तो उसे कैसे ठीक किया जा सकता है. उस पर भी चर्चा किया गया. इस अवसर पर वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन, वनपाल आशीष कुमार, वनपाल साधु दास, प्रभारी वनपाल राकेश कुमार,वनरक्षी शशि कुमार, खुशबू कुमारी, स्कूल के बच्चे तथा स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel