बेतिया. जिले के कठैया स्थित श्री बीपी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारा मेडिकल साइंसेस में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई. इसमें अगल-बगल के गांव के लोगों को स्वच्छता व बेहतर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई. बीमारियों से बचाव के टिप्स भी ग्रामीणों को मिलें, साथ ही कोई भी बीमारी के लक्षण दिखने पर शीघ्र चिकित्सक की सलाह लेने के लिए भी प्रेरित किया गया. इस मौके पर शहर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रोड स्थित गंगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में भी एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां लगभग 45 मरीजों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट व अन्य विभिन्न पहलुओं की जांच की गई और उन्हें मुफ्त चिकित्सा सलाह दी गई. श्री बीपी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारा मेडिकल साइंसेस के अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई होती है तथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलती है. विद्यार्थियों को मेडिकल एवं पारा मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाने का यह बहुत सुनहरा अवसर है. सर्जन डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गंगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों की मुफ्त में चिकित्सा व सर्जरी तथा मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार के तहत सभी लोगों को चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है