21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तानी हमले को ध्वस्त करने पर मैनाटांड़ में जश्न, लोगों ने भारतीय सेना को किया सलाम

भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तानी हमले को नेस्तनाबूद करने पर मैनाटांड़ के लोगों में खुशी का माहौल है.

मैनाटांड़. भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तानी हमले को नेस्तनाबूद करने पर मैनाटांड़ के लोगों में खुशी का माहौल है. शुक्रवार को तपती धूप के बावजूद भी लोगों ने सड़क पर उतरकर भारतीय सेना को सेल्यूट किया. वहीं पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने तिरंगे को लहराते हुये भारतीय सेना को सैल्यूट करते हुये भारत की सेना जिंदाबाद,जो हमसे टकरायेगा चूर चूर हो जायेगा, आतंकी हमला करने से बाज आओ पाकिस्तान, नहीं तो अंजाम भुगतो आदि नारे लगाया. मौके पर मौजूद डॉ शशांक भारद्वाज, भाजपा के अनिल पटेल,चंदन कुमार, नारायण कुशवाहा,रविशंकर प्रसाद, सहीम मियां,सनाउल्लाह, राजेश साह ,रामनारायण महतो, भूपेंद्र पटेल, जयश्री साह,केशव कुमार सिंह,अजीत कुमार आदि ने बीती रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तानी हमले को ध्वस्त करने पर एक दूसरे को अबीर लगा खुशी मनाया. वहीं डॉ शशांक भारद्वाज और भाजपा के अनिल पटेल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों के मारे जाने पर भारतीय सेना को सलाम है. भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर करारा हमला किया है. यह कार्रवाई मजबूत भारत की पहचान है. आतंकवादियों के अड्डों पर भारतीय सेना ने तबाही मचायी है. यह आतंकी के लिए एक सबक है. आतंकवादियों के फन को कुचलना ही होगा. आतंकियों की हरकत के खिलाफ भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई है. भारतीय सेना ने आतंकियों पर जबरदस्त प्रहार किया है. भारतीय सेना के रणनीतिक कौशल पर हम सभी को गर्व है. भारतीय सेना ने आतंकवादियों के नौ चुनिंदा ठिकानों पर हमला और पाकिस्तान ड्रोन को ध्वस्त किया है. जिसे हर भारतवासियों को गर्व है. यह ऑपरेशन किसी देश या सेना के खिलाफ नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है, जो भी आतंकवाद का प्रश्रय देगा, उसे अंजाम भुगतना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel