बैरिया.आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ आरोपी व उसके परिजनों द्वारा नोक-झोंक करने तथा आरोपी को पुलिस से छुड़वा कर भगाने के आरोप में राजू सहित 6 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही 10 से 15 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने दी. यहां बता दें कि मंगलवार की सुबह बैरिया थाना कांड संख्या 458/24 के आरोपी शेख राजू को पकड़ने गई थी. पुलिस ने राजू को पकड़ लिया. इसके बाद राजू पुलिस पदाधिकारी के साथ भागने के नीयत से धक्का मुक्की करने लगा. इसमें उसके साथ उसके परिवार के लोग सहित कुछ अन्य लोग शामिल हो गए. उन्होंने पुलिस से छीना झपटी कर आरोपी को छुड़ा लिया. इसी बीच आरोपी भागने में कामयाब हो गया. इस घटनाक्रम में चार पुलिस पदाधिकारी को खरोचें भी आई. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया में हुआ. इनमें पुलिस पदाधिकारी लौकांता शर्मा,अलका कुमारी, राहुल कुमार तथा सोनाली गौतम हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है