सिकटा. गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैसख्वा चौक पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत में सवार की मौत हो गई है. मृतक सिकटा थाना क्षेत्र के बेहरा गांव निवासी स्वर्गीय ठाकुर साह का पुत्र हीरालाल साह (50) बताया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर एक ट्रक बेतिया के तरफ से आ रही थी. बाइक सवार भी बेतिया की तरफ से आ रहा था. इसी बीच बैसख्वा चौक के समीप साइड लेने के क्रम में बाइक सवार ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया है. अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर घटना के बाद बैसखवा चौक पर घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है