बगहा. त्रिवेणी में चल रहें पहला गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेला गया.त्रिवेणी के नारायणी गंडकी साधारण तथा संस्कृत विद्यालय के ग्राउंड में त्रिवेणी युवा क्लब के द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल नेपाल के भूमही रिकैंडीशन फुटबाल क्लब तथा भारत के हरनाटांड फुटबाल क्लब के बीच खेला गया. त्रिवेणी युवा क्लब के अध्यक्ष अमर भट्टाराई ने बताया की सेमीफाइनल के इस संघर्षपूर्ण खेल में भूमही रिकैंडिशन फुटबाल टीम ने हरनाटांड क्लब को 4/2 गोल के अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फुटबाल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को त्रिवेणी युवा क्लब तथा चोरमारा फुटबाल क्लब के बीच खेला गया था. इसमें त्रिवेणी युवा क्लब ने चोरमारा क्लब को 5/0 के अंतर से पराजित कर फाइनल में जगह पक्का कर लिया गया है.वन्य जीव तथा वातावरण संरक्षण एवं धार्मिक पर्यटन प्रवर्धन के लिए खेलकूद के मूल नारा के साथ आयोजित किए गए फुटबाल प्रतियोगिता में नेपाल तथा भारत के कुल 10 टीम ने हिस्सा लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

