20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां बेटी डबल हत्या मामले में एक वर्ष बीतने के बाद भी गुत्थी सुलझाने में विफल दिख रही बगहा पुलिस

पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर 5 बगीचा टोला में मां बेटी डबल हत्या मामले का उद्भेदन एक वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है.

बगहा. पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर 5 बगीचा टोला में मां बेटी डबल हत्या मामले का उद्भेदन एक वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है. हत्या मामले के उद्भेदन को लेकर नये सिरे से जांच किया जा रहा है. साथ ही साथ केस के आइओ बदलते हुए नए आइओ को केस की जवाबदेही सौंप गयी है. उक्त जानकारी एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि साइबर थाने के पुलिस पदाधिकारी को अब केस का नया आईओ बनाया गया है, जो केस के नये सिरे से जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने को लेकर एसआईटी को भी नये तरीके से अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ 5 दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित करते हुए उनका डाटा तैयार किया गया है.. जिसे नये सिरे से पूछताछ की जाएगी. एसडीपीओ ने बताया कि अब तक इस मामले में आधा दर्जन लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो पा रहा है. एसडीपीओ ने दावा किया कि मामले में शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी. गौरतलब हो कि 16 जनवरी 2024 को बगहा शहर के वार्ड नंबर 5 बगीचा टोला में अपने ही घर में मां बेटी का शव मिला था. बता दें कि शव पूरी तरह से किसी रासायनिक ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया था. ऐसे में मृतक के भाई संतोष तिवारी ने मामले में तीन लोगों को नामजद करते हुए पटखौली थाने में एफआइआर भी दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी अभियुक्त की इस मामले में गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. ऐसे में मृतक के परिजन न्याय की गुहार को लेकर पुलिस के वरीय पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक के दरवाजे खटखटा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel