13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ध्वजारोहण उपरांत मुखिया व उनके परिजनों से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण उपरांत लगभग 9 बजे पूर्वाह्न में लाल सरैया पंचायत के मुखिया सजरा खातून पति खुर्शीद आलम तथा ससुर नमाजी मियां के साथ मारपीट करने को लेकर मुखिया सजरा खातून ने थाना में आवेदन दिया है.

मझौलिया. स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण उपरांत लगभग 9 बजे पूर्वाह्न में लाल सरैया पंचायत के मुखिया सजरा खातून पति खुर्शीद आलम तथा ससुर नमाजी मियां के साथ मारपीट करने को लेकर मुखिया सजरा खातून ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा है कि पंचायत भवन परिसर में आयोजित ध्वजारोहण समारोह के बाद जब मैं अपने कार्यालय में बैठने जा रही थी कि लाल सरैया पंचायत वार्ड नंबर 09 निवासी स्व ढोढा सहनी के पुत्र सतन सहनी अपने आठ दस साथियों के साथ हरवे हथियार से लैश होकर मेरे ऊपर हमला कर दिये. इससे मैं नीचे गिर पड़ी. इसी दौरान सतन सहनी ने मेरे गले से मंगलसूत्र और कान का झुमका समेत एक लाख 20 हजार रुपए की आभूषण का चोरी की नीयत से निकाल लिया. मुझे बचाने जब मेरे पति खुर्शीद आलम दौड़कर आए तब सतन सहनी एवं उनके सहयोगियों ने मेरे पति को मार पीट कर घायल कर दिया. उसके बाद सतन सहनी ने मेरे ससुर पूर्व मुखिया नमाजी मियां के आंख पर फाइटर से प्रहार कर घायल कर दिया. मुखिया सजरा खातून ने बताया कि एक चुनावी राजनीतिक साजिश के तहत हम लोगों के ऊपर हमला कर मारपीट षड्यंत्र के तहत किया गया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में सतन साहनी समेत आठ से दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दारोगा भानु प्रकाश को थाना कांड का अनुसंधानक बनाया गया है. छानबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel