वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा को बांटने वाली गंडक बराज वाल्मीकिनगर के 22 नंबर फाटक से शुक्रवार को नेपाली सुरक्षाकर्मियों ने एक अज्ञात व्यक्ति के शव को बरामद किया है. सशस्त्र पुलिस बल त्रिवेणी बीओपी के इंस्पेक्टर बिग बहादुर गोले ने बताया कि गंडक बराज के 22 नंबर फाटक में फंसे एक व्यक्ति के शव को देख राहगीरों ने इसकी सूचना गंडक बराज के 36 नंबर फाटक पर तैनात नेपाल के सुरक्षाकर्मियों को दिया. सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल गंडक बराज के 22 नंबर फाटक से अज्ञात व्यक्ति के शव को बाहर निकाला. उम्मीद जताई जा रही है कि बरामद व्यक्ति का शव का उम्र लगभग 50 वर्ष है. मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिन पूर्व दिव्य नगर भरतपुर से लगभग 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति शालीनाथ उपाध्याय गंडक नदी में डूब गए थे. हो सकता है बरामद शव उसी व्यक्ति का हो. इसलिए शव के शिनाख्त के लिए उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. समाचार प्रेषण तक अभी शव की शिनाख्त नही हो सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

