नरकटियागंज. बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने सोमवार को कुंडीलपुर पंचायत में आवास योजना की जांच की. लाभुकों को आवास निर्माण कराने का निर्देश दिया. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुंडीलपुर पंचायत के 18 लाभुकों को आवास योजना की राशि दी गई है. इनमें से 17 लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि दी जा चुकी है और इनमें से दस को तीसरी किस्त की राशि भी दी जानी है. लेकिन अबतक इनका आवास अधूरा है. उन्हें 22 अप्रैल तक आवास का निर्माण पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि आवास योजना का लक्ष्य हर हाल में पूरा करना है. राशि लेकर आवास नहीं बनाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है