Bettiah : गौनाहा . सहोदरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. 11 साल से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट का आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर चक्रासन निवासी धुरंधर महतो उर्फ मास्टर को शनिवार को रात्रि में बगहा से गिरफ्तार किया गया है. धुरंधर महतो दफा 307 व आर्म्स एक्ट का मुजरिम है. इसके विरुद्ध कांड संख्या 60/14 में बन बैरिया में गोली चलाने के मामले में प्राथमिक की दर्ज की गई थी. उक्त कांड का अभियुक्त उसी समय से फरार चल रहा था. पुलिस को इसकी तलाश थी. वही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इसे बगहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है