बेतिया. खेलों में युवा जनों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए अब प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर पंचायत में भी खेल क्लब की इकाइयों का गठन किया जाएगा. जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि इसका उद्वेश्य खेलों में सहभागिता को सरल एवं सर्व सुलभ बनाना है. ताकि युवा प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें बढ़ावा देना सुनिश्चित किया जा सके. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य जिला और राज्य में खेल संस्कृति का विकास किया जा सके.
विहित प्रक्रिया से होगा खेल क्लब के अध्यक्ष,सचिव व कोषाध्यक्ष का चयन
जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत में स्थित विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षा शिक्षक व शिक्षक द्वारा उक्त पंचायत के खेल क्लब के अध्यक्ष ,सचिव व कोषाध्यक्ष के चयन हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित तिथि के आलोक में कार्रवाई की जाएगी. विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर खेल क्लब के सदस्यों की उपस्थिति पंजी तैयार कर उक्त बैठक में उपस्थित सदस्यों में से अध्यक्ष ,सचिव, कोषाध्यक्ष का चयन आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा. यदि आपसी सहमति नहीं बनती है तो मतदान कर चयन की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष का दायित्व- खेल विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को उसे पंचायत में लागू करवाना,मासिक बैठक करना, संचालित योजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराना व उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को भेजना आदि निर्धारित किया गया है.इसी प्रकार सचिव का दायित्व होगा कि सरकार द्वारा संचालित खेल योजनाओं को उसे पंचायत में शत प्रतिशत लागू करना,युवाओं के लिए खेल प्रशिक्षण की व्यवस्था करना, खेल उपस्कर की व्यवस्था एवं खेलों का समय सारणी तैयार करना आदि सुनिश्चित किया गया है.नगर और ग्राम पंचायत में चयनित युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना एवं प्रतियोगिता हेतु तैयार करना तथा उन्हें आवश्यकतानुसार सहयोग करना. उन्होंने बताया कि प्रतिभावान यह क्लब अपनी इकाई के खिलाड़ियों की सूची तैयार कर बिहार राज्य प्राधिकरण को भेजना,खेल क्लब की सामग्रियों के क्रय हेतु प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत के अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति के द्वारा क्रय किया जाएगा.उक्त पंचायत के पंचायत सचिव तथा खेल क्लब के कोषाध्यक्ष तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत व खेल क्लब के कोषाध्यक्ष खाता के संचालक होंगे. कोषाध्यक्ष का दायित्व-नगर व ग्राम पंचायत के सभी उपस्करों एवं अन्य सामग्रियों का लेखा-जोखा रखना तथा परिसंपत्ति पंजी का संधारण करना, खेल क्लब के बैंक खाता, रोकड़ पंजी का संधारण, आवश्यक क्रय में वित्तीय नियमावली का अनुपालन करना, विभिन्न पंजी यथा रोकड़ पंजी सामग्री पंजी, वाउचर पंजी एवं चेक लिस्ट सूची तैयार करना आदि.प्राथमिकता वाले विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन -विभाग द्वारा जारी प्राथमिकता वाले विभिन्न खेल यथा एथलेटिक्स, तलवारबाजी, कबड्डी, साइक्लिंग, तीरंदाजी, वॉलीबॉल,रग्बी, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, शूटिंग, भारोत्तोलन, हैंडबॉल,फुटबॉल, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, सेप कटकरा, बास्केटबॉल, वूशु ,ताइक्वांडो, आदि खेलों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया गया है. सामान्य दिशा निर्देश- प्रत्येक दिन सुबह शाम के समय खेल क्लब को खोला जाएगा.
अब प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर पंचायत में भी गठित होगी खेल क्लब की इकाई
जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि क्लब की जिम्मेदारी होगी कि उक्त पंचायत क्षेत्र में प्रचलित और पारंपरिक खेल पर विशेष ध्यान देना, पंचायत के युवा,महिला,पुरुष को खेल के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना,पंचायत के सभी गांव में खेल क्लब का गठन करवाना,खेल मैदान का रखरखाव करना,प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को क्लब के पदाधिकारी अपने क्षेत्र में घूम कर प्रत्येक पंचायत के युवाओं को खेल में प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित करना. प्रत्येक दिन खेल क्लब के गतिविधियों को अपने व्हाट्सएप के माध्यम से विभाग को प्रतिवेदन भेजना, पंचायत के प्रत्येक युवाओं को खेल क्लब के साथ जुड़ना आदि लक्ष्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है