वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के वाल्मीकिनगर में भारत-नेपाल को जोड़ने वाली ऐतिहासिक गंडक बराज के नेपाली क्षेत्र स्थित बराज के फाटक नंबर 26 और 27 के बीच शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति ने आत्महत्या की नीयत से गंडक बराज के डाउनस्ट्रीम में छलांग लगा दी. गंडक बराज पर मछली मार रहे नेपाली युवक व शिवपुर गढ़ी निवासी राम बहादुर ने इस घटना की सूचना नेपाल पुलिस और एपीएफ को दी. नेपाली एपीएफ के एसआई बाल बहादुर थापा और त्रिवेणी चौकी के हवलदार ललित यादव और अन्य पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की खोजबीन की गयी. किंतु समाचार प्रेषण तक पानी में कूदे व्यक्ति की खोज नहीं हो सकी है. बराज में कूदने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकती है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पारिवारिक कलह जैसे लफड़े इस घटना के कारण हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है