नरकटियागंज. आने वाले दिनों में रेल यात्रियों को 22 दिनों तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. नरकटियागंज से लेकर गोरखपुर स्टेशनों पर जहां वीरानगी छायी रहेगी, वही रेल से दिल्ली, मुबंई, कोलकाता, गुवाहाटी आदि क्षेत्रों के लिए यात्रा करना जटिल होगा. ज्ञात हो कि गोरखपुर-कुसम्ही रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाये जाने के कारण जहां नरकटियागंज गोरखपुर के बीच चलने वाली आठ जोड़ी सवारी गाड़ियां अलग अलग तिथियों में रद्द कर दी गयी हैं. वही दर्जन भर उपर एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होगा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य , तीन मई को रेलवे सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण को लेकर नरकटियागंज गोरखपुर रूट में चलने वाली 55039, 55040 सवारी गाड़ी,55096 55095 ,55097, 55098 55048 और 55047 12 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक 15 दिनों के लिए रद्द रहेगी. ऐसे में जिल यात्रियों को गोरखपुर के लिए या फिर गोरखपुर से अन्य जगहों के लिए यात्रा करनी है, उन्हें सोच समझ कर और जानकारी लेकर ही यात्रा करने में भलाई है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की ओर से जारी पत्र के अनुसार अलग अलग तिथियों में ट्रेनों का रद्द किया गया है और कई ट्रेनो का मार्ग परिवर्तित कर और रिशेडयूल कर चलाया जाएगा.
इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन
15211-12 जननायक एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 4 मई
05577-78 सहरसा-आनंदविहार स्पेशल 11 से 30 अप्रैल
15273-74 शहीद एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 4 मई
15005-06 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 15 से 30 अप्रैल
15001-02 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 19 से 28 अप्रैल
12587-88 अमरनाथ एक्सप्रेस 21, 26, 28 अप्रैल व 3 मई
22424-23 जनसाधारण एक्सप्रेस 20, 21, 27 व 28 अप्रैल
14011-12 आनंदविहार-राधिकापुर एक्सप्रेस 20, 22, 27 व 29 अप्रैल
14617-18 जनसेवा एक्सप्रेस 19 से 30 अप्रैल, 1 से 3 मई
15621-22 कामख्या-आनंदविहार एक्सप्रेस 24-25 अप्रैल, 1-2 मई
15531-32 जनसाधारण एक्सप्रेस 27 व 28 अप्रैल
04654-53 क्लोन एक्सप्रेस 30 अप्रैल व 2 मई
15057-58 आनंदविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल व 1 मई
22551-52 अंत्योदय एक्सप्रेस 3 व 4 मई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है